Dimbvahini Nalika Dosh | डिम्बवाहिनी नलिका दोष | Ectopic Pregnancy Tubal Problem

डिम्बवाहिनी रोग ( Tubal / Ductus Ovaricus Diseases )
अगर किसी महिला की डिम्बवाहिनी नलिका में कोई गड़बड़ी हो जाती है तो वो गर्भ धारण नहीं कर पाती और इसी को डिम्बवाहिनी नलिका रोग कहा जाता है. किसी स्त्री की डिम्बवाहिनी नलिका में गड़बड़ी के कुछ खास कारण हो सकते है जो निम्नलिखित है.

डिम्बवाहिनी नलिका में गड़बड़ी के कारण ( Causes of Ductus Ovaricus Diseases )  :
·         डिम्बवाहिनी नलिका का ना होना ( No Tubal ) : ऐसा देखा गया है कि कुछ महिलाओं में ये नलिका होती ही नहीं और अगर होती भी है तो वो पुर्णतः कटी फटी हुई या सुखी हुई होती है. उनकी नलिका की ऐसा हालत जन्मजात या फिर किसी दुर्घटना की वजह से होती है. CLICK HERE TO KNOW खमीर संक्रमण का विश्वसनीय उपचार ... 
Dimbvahini Nalika Dosh
Dimbvahini Nalika Dosh
·         संक्रमण ( Infection ) : वे महिलायें जो अपने यौवन में इस कदर खो जाती है कि किसी ऐसे पुरुष के साथ शारीरिक संबंध बना लेती है जो किसी रोग से संक्रमित होता है. उनके पुरुष साथी से आये ये संक्रमण डिम्बवाहिनी नलिका के छिद्र में रुकावट पैदा कर देते है, इससे गर्भित डिम्ब गर्भाशय तक पहुँच ही नहीं पाता.

·         तंतुओं का रोगग्रस्त होना ( Sick Fibers ) : हर मनुष्य के फेफड़ें बहुत ही कोमल तंतुओं से बने होते है, ठीक इसी तरह महिलाओं की डिम्बवाहिनी भी ऐसे ही कोमल तंतुओं से निर्मित होती है. किन्तु महिलाओं के धुम्रपान करने या शराब पीने के कारण इन तंतुओं को काफी हानि पहुँचती है और  वे गर्भधारण करने में असमर्थ होती है.

·         अवरोध ( Barrier ) : डिम्बवाहिनी नलिका के सामने किसी तरह का अवरोध उत्पन्न होने से भी महिलायें मात्र सुख से वंचित रहती है. ऐसा अक्सर उन महिलाओं के साथ देखा गया है जो जान भूझकर गर्भपात कराती है. गर्भपात करने के कारण उनकी डिम्बवाहिनी नलिका में कभी कभी मांस का टुकड़ा या खून का थक्का रह जाता है जो समय के साथ वहीँ फंस जाता है और महिला माँ नहीं बन पाती.

·         अधिक उछल कूद ( More Friskiness Prank ) : देखा गया है कि किसी स्त्री के अधिक उछल कूद करने के कारण उसकी डिम्बवाहिनी नलिका में सुअजं आ जाती है और पेट के नीचे हिस्से के दाई तरफ दर्द रहने लगता है. ये अवस्था भी उनको गर्भधारण करने से रोकती है. CLICK HERE TO KNOW योनि खुजली व योनि दाह ... 
डिम्बवाहिनी नलिका दोष
डिम्बवाहिनी नलिका दोष
जीर्ण डिम्बवाहिनी शोथ ( Chronic Tubal Protuberance ) :
जब महिला ओवरी एवं फैलोपियन ट्यूब की जीर्ण शोथ हो जाती है तो उसे जीर्ण डिम्बवाहिनी शोथ कहा जाता है. इसके कारण पायोजेनिक या गोनोकोकल संक्रमण और तीव्र डिम्बवाहिनी शोथ के बाद की अवस्था है. जीर्ण डिम्बवाहिनी शोथ में Waterly Eyudate के कारण फैलोपियन ट्यूब बढ़ने लगती है और इसकी ट्यूब की दीवारों पर एटोफी जम जाती है. जो महिला के गर्भ में जलन पैदा करता है.

तीव्र डिम्बवाहिनी शोथ ( Acute Tubal Protuberance ) :
अगर फैलोपियन ट्यूब में तीव्र शोथ होता है तो उसे तीव्र डिम्बवाहिनी शोथ कहा जाता है. इसमें ना सिर्फ ट्यूब बल्कि ओवरी भी काफी प्रभावित होती है. इसके मुख्य कारण है STD अर्थात Sexually Transmitted Diseases, टीबी, स्टेप्टोकोकस सिफिलिस और बी कोलाई इत्यादि. इस रोग में पीड़ित के उदर के नीचले हिस्से में काफी दर्द होता है, बुखार 102 से 103 डिग्री तक पहुच जाता है, योनिस्त्राव आरम्भ हो जाता है और मासिक धर्म में अनियमितता आरम्भ हो जाती है.

डिम्बवाहिनी नालिका दोष के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
Ectopic Pregnancy Tubal Problem
Ectopic Pregnancy Tubal Problem

3 comments:

  1. Mera nam Roli hai mujhe doctor ne bataya hai ki tumhari dimbvahiniya sukari hai isase nujhe kya problems ho sakati hai air uska upchar kya hai kyo ki mujhe sadi k do Sam ho gaye hai aur abhi tak baby nahi hua please smadhan bataiye

    ReplyDelete
  2. How to medical procedure for fallopian tube blockage

    ReplyDelete
  3. How to medical procedure for fallopian tube blockage

    ReplyDelete

loading...